माध्यमिक शिक्षक संघ ने मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर दिया धरना - समान वेतनमान
किशनगंज: समान काम, समान वेतनमान सहित कई मांगो को लेकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले माध्यमिक, उच्तर माध्यमिक शिक्षक और पुस्तकालय अध्यक्ष हड़ताल पर हैं. हड़ताली शिक्षको ने बताया कि उनकी मांग है कि समान काम के लिए समान वेतन मिले और पुराने वेतनमान वाले शिक्षकों की तरह उन्हे भी सुविधा मुहैया कराई जाए. उन्होने कहा की सरकार उनकी मांगे अगर नहीं मानती है तो यह हड़ताल जारी रहेगी.