सीतामढ़ी: हड़ताली शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च - आक्रोश मार्च
सीतामढ़ी: अपनी मांगों को लेकर जिले के हजारों नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को शहर में आक्रोश मार्च निकाला. ये मार्च डुमरा हवाई अड्डा मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अंबेडकर प्रतिमा स्थल तक पहुंचा. मार्च के बाद शिक्षकों ने डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा को अपना ज्ञापन सौंपा. बता दें कि नियोजित शिक्षक 18 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं.