सुपौल: हड़ताली माध्यमिक शिक्षकों ने डीईओ कार्यालय का किया घेराव
सुपौल: समान काम का समान वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में जिले के माध्यमिक शिक्षक 25 फरवरी से हड़ताल पर हैं. शिक्षकों के हड़ताल पर रहने और इंटरमीडिएट मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किए जाने के बाद शिक्षा विभाग की ओर से 182 हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई की गई. इसको लेकर शिक्षकों ने अपना क्रोध प्रकट किया. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव भी किया.