सरकार की कार्रवाई के बाद तेज हुआ नियोजित शिक्षकों का आंदोलन, कहा- यूं ही डटे रहेंगे
बेतिया: बिहार सरकार की ओर से की गई कार्रवाई के विरोध में गुरुवार को शिक्षकों ने आक्रोश मार्च निकाला. ये मार्च बेतिया के सागर पोखरा से समहरणालय गेट तक निकाला गया. जहां शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे किसी भी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं. सरकार चाहे जो भी कर ले, वे अपनी मांगों को लेकर यूं ही डटें रहेंगे. बता दें कि 17 फरवरी से राज्य भर के नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. वहीं, सरकार की कार्रवाई के कारण उन लोगों ने आंदोलन को और तेज कर दिया हैं.