भोजपुर: शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस, CM नीतीश की सरकार को कहा- शोषण की सरकार - 17 फरवरी को सभी शिक्षकों का राज्यव्यापी हड़ताल
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर 17 फरवरी को सभी शिक्षक राज्यव्यापी हड़ताल पर जाने वाले हैं. जिसको सफल बनाने और शिक्षकों को जागरूक करने के लिए भोजपुर जिले के कोइलवर के प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों ने विशाल मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस इंकलाब के नारे के साथ प्रखंड मुख्यालय से कपिल देव चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर खत्म हुआ. इस दौरान शिक्षकों ने नीतीश कुमार की सरकार को सुशासन बाबू की सरकार ना कह कर शोषण की सरकार कहा.