पटना: नियोजित शिक्षकों का हड़ताल जारी, CM के खिलाफ किया प्रदर्शन - teachers indefinite strike
पटना: शहर के कचहरी चौक के पास बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने सीएम का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की. बता दें कि 17 फरवरी से प्रारंभिक शिक्षक हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से विद्यालयों में पठन-पाठन का काम पूरी तरह से ठप है. शिक्षकों का कहना है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वे यूं ही आंदोलन जारी रखेंगे.