बांका: हड़ताल के 22वें दिन शिक्षकों का विरोध जारी, कहा- यूं ही डटे रहेंगे - बांका में शिक्षकों की हड़ताल
बांका: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर सोमवार को जिले के चांदन प्रखंड में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा अधिकारियों का पुतला दहन कर उनके खिलाफ नारेबाजी की. बता दें कि शिक्षकों की ओर से किए जा रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के 22वें दिन सरकार की शोषणकारी और दमनकारी नीति के खिलाफ शिक्षकों ने अपनी आवाज बुलंद की. ये विरोध समिति के सदस्य हेमंत कुमार दुबे और हीरालाल प्रकाश यादव की अध्यक्षता में किया गया है.