औरंगाबाद: नियोजित शिक्षकों ने निकाला मशाल जुलूस, 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
औरंगाबाद: जिले के बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रदेश इकाई ने 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है. इसी को लेकर शिक्षक संघ की ओर से मशाल जुलूस निकाला गया. शिक्षक संघ के आदेश के अनुसार नियोजित शिक्षक बिहार मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार, इंटर और मैट्रिक परीक्षा के मूल्यांकन का बहिष्कार, जनगणना और बीएलओ मतदाता सूची सुधार कार्य का बहिष्कार कर हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है.