औरंगाबादः परिवार साथ धरने पर बैठे हड़ताली शिक्षक, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - teachers employed on strike
औरंगाबादः बिहार सरकार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले राज्य के शिक्षक 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर बैठे शिक्षक 'समान काम, समान वेतन' की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को शिक्षक अपने परिवार के साथ धरने पर बैठे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिक्षक नेताओं ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहां की राज्य के शिक्षक 10 दिनों से हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. धरने पर बैठे शिक्षकों का कहना है कि, जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.