कटिहारः शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, राज्यकर्मी का दर्जा की कर रहे हैं मांग - BRC Bhavan
कटिहार: जिले में भी नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी है और जिले के सभी बीआरसी भवन में शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं और इनकी मांग है कि सरकार इन्हें राज्य कर्मी का दर्जा दे, अन्यथा जिले के सभी नियोजित शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे. जिले में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल से 1000 से भी अधिक प्राथमिक और प्रारंभिक विद्यालयों में ताला लटक गया है और पठन-पाठन प्रभावित हो गया है.