कैमूर: होली के मौके पर 'गुरू जी' की भूख हड़ताल, फूंका CM नीतीश का पुतला - सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन
कैमूर: एक ओर पूरे देश में होली की खुमारी छाई हुई है. वहीं, नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को होलिका दहन के अवसर पर जिला मुख्यालय भभुआ में सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. मौके पर शिक्षक समन्वयक समिति के जिला संयोजक ने कहा कि सरकार के हठ के कारण शिक्षकों का आंदोलन इस पावन त्योहार में भी जारी है. हड़ताली शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन अनवरत रूप से जारी रहेगा.