कोरोना का असर: शिक्षकों ने बदला आंदोलन का तरीका, गांव-गांव जाकर लोगों को करेंगे जागरूक
समान काम के लिए समान वेतन मांग लेकर 17 फरवरी से हड़ताल पर गए नियोजित शिक्षकों का धरना प्रदर्शन कोरोना वायरस के अलर्ट के बाद समाप्त हो गया है. शिक्षकों ने अब आंदोलन की रूपरेखा को बदल दिया है. आंदोलनरत शिक्षकों ने बताया कि अब हम गांव-गांव में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करेंगे. स्वच्छता के बारे में बताएंगे और अपनी मांगों को भी रखेंगे. शिक्षक नेता सुदर्शन मेहता ने बताया कि वह डोर टू डोर कैंपेन करेंगे और इस मामले में लोगों को बताएंगे कि सरकार उनके साथ अन्याय कर रही है.