लॉकडाउन में कैमूर के शिक्षक का कमाल, भोजपुरी में लिख डाला रामचरितमानस
कैमूर के रहने वाले शिक्षक पीयूष मोहन ने लॉकडाउन के खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए रामचरितमानस को भोजपुरी में लिख डाला. उनका कहना है कि ऐसा करने का एकमात्र मकसद यही है कि रामचरितमानस को आसानी से और सरल तरीके लोग पढ़ सकें. इसके पहले भी उनके दो उपन्यास छप चुके हैं.