कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले 'तथागत तुलसी' हैं परेशान - tathagata tulsi appeals to pm modi
पटनाः तथागत तुलसी एक ऐसा नाम है. जिसने ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल किया है. 9 साल की कम उम्र में पहले मैट्रिक उसके बाद ग्रेजुएशन और पीएचडी डिग्री हासिल करने की क्षमता तथागत में थी. अपनी क्षमता के बदौलत तथागत ने IIT मुंबई में लेक्चरर की नौकरी पाई. लेकिन अब आईआईटी मुंबई ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है.