जवाब दीजिए नेताजीः कर्पूरी ठाकुर के बेटे औ राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर से खास बातचीत - समस्तीपुर में रामनाथ ठाकुर से खास बातचीत
समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सारे राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार में जुटे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत अपने खास कार्यक्रम जवाब दीजिए नेता जी के तहत विभिन्न दलों के नेताओं से वर्तमान स्थिति पर बात कर रही है. ऐसे में इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर के सुपुत्र और जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर से भी खास बातचीत हुई.