जबाब दीजिए नेताजीः कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद से खास बातचीत - कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद
कटिहारः बिहार में विधानसभा चुनाव के आगाज के साथ ही सभी दल मतदाता तक पहुंच बनाने में जुट गये हैं. कटिहार जिले के सात विधानसभा सीटों पर आखिरी चरण में वोट डाले जाने हैं. ऐसे में नेताजी, मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए जी-जान एक किए हुए हैं. ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम 'जवाब दीजिए नेताजी' में कटिहार सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद से उनके पांच सालों के विषय में ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि पांच साल का ही नहीं बल्कि बीते पंद्रह वर्षों से उन्हें विधायक कार्यकाल का अनुभव रहा हैं. उन्होंने बताया कि जब वह 2005 से पहले का बिहार देखते हैं तो कितनी अराजकता थी. कटिहार जैसे शहर में बाहुबली रंगदारी वसूलते थे. 2005 में विधायक बनने के बाद सबसे पहले उन्होंने ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप की स्थापना करवायी जिससे ट्रांसफार्मर जल्द ही रिपेयरिंग हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि 2005 से पहले जब इलाके के किसी टोले-मुहल्ले में ट्रांसफार्मर खराब होती थी तो दुरुस्त करवाने के लिये के लिए लोग आपस में चंदे इकट्ठे करते थे लेकिन आज हालात ठीक उलट हैं. उन्होंने बताया कि सीमांचल में सबसे पहले उनके प्रयास से कटिहार में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई जो शिक्षा के क्षेत्र में माइल स्टोन हैं. विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि इसके अलावा कई महत्वपूर्ण संड़कों और गांव-मुहल्ले की पथों का उन्होंने निर्माण कराया जो बिल्कुल जर्जर और खराब हालात में थे.