जवाब दीजिए नेता जी में मिथिलेश तिवारी से बातचीत, अपने कार्यकाल के कार्यों को गिनवाया - जवाब दीजिए नेता कार्यक्रम में मिथिलेश तिवारी से बातचीत
गोपालगंजः जिले के बैकुंठपुर विधानसभा के निवर्तमान विधायक और भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई ऐसे कार्य कराए, जो किसी ने नहीं किया है. उसमें बिजली, सड़क और रेलवे के क्षेत्र में कराए गए काम प्रमुख हैं. दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत की ओर से खास कार्यक्रम 'जवाब दीजिए नेता जी' के तहत नेताओं से बातचीत की जा रही है. इसी के तहत बैकुंठपुर विधायक मिथलेश तिवारी से खास बातचीत की गई. इस दौरान विधायक मिथलेश तिवारी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं.