जवाब दीजिए नेता जी कार्यक्रम में मनोज यादव से खास बातचीत, बोले- बेरोजगारी है चुनावी मुद्दा - जवाब दीजिए नेता जी में मनोज यादव से बातचीत
मोतिहारी: ईटीवी भारत के विशेष कार्यक्रम जवाब दीजिए नेताजी की टीम कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के तरफ से राजद प्रत्याशी मनोज यादव मतदाताओं के बीच जाकर वोट मांग रहे हैं. वाम पृष्ठभूमि से आने वाले मनोज यादव के पिता यमुना यादव ने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र का दो बार प्रतिनिधित्व किया है. मनोज यादव ने वर्ष 2010 के चुनाव में राजद के टिकट पर कल्याणपुर से चुनाव लड़ा था, जिसमें वह दूसरे नंबर पर थे. वर्ष 2015 के चुनाव में मनोज यादव ने राजद से टिकट नहीं मिलने पर सपा के टिकट पर कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमाया था, लेकिन उन्हें तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था. ईटीवी भारत को मनोज यादव ने बताया कि सरकारी कार्यालयों को भ्रष्ट्राचार, कमीशनखोरी और बेरोजगारी उनके चुनावी मुद्दे हैं. उन्होंने कहा कि वह बहुत ही मामूली आदमी हैं. गरीब, किसान, पिछड़ा, दलित के अलावा हर तबके के लिए राजनीति किया है.