बोल बिहार बोल: गरीबों के विकास के लिए सत्ता में आए नीतीश, लेकिन नहीं हुआ विकास - पटना में मजदूरों से बातचीत
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सरकार और विपक्ष वैसे ही राज्य में लोगों के बीच जाकर बहुत सारे दावे और वादे कर रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम अपने खास प्रोग्राम बोल बिहार बोल में लोगों से उनकी राय जान रही है कि ये दावों और वादों का हकीकत से क्या वास्ता है. पटना में मजदूरी करने वाले आम लोगों से भी ईटीवी की टीम ने उनकी राय जानी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नेता लोग उन्हें बार-बार ठगते हैं. उनके विकास के बारे में कोई नहीं सुनता. नीतीश कुमार की ओर से लगातार विकास को लेकर दावे किए जा रहे हैं. वहीं बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार लगातार दावे कर रही है कि बिहार में पूरी तरह से शराब को बंद कर दिया है लेकिन राजधानी पटना में रहकर मजदूरी करने वाले लोगों का मानना है कि बिहार में शराबबंदी नहीं हुआ है बल्कि शराबबंदी करके शराब की कीमत बढ़ाकर बेच रहे हैं.