नेताजी जवाब दीजिए कार्यक्रम में JDU विधायक से खास बातचीत, बोले शांति-अशांति की लड़ाई - प्रभुनाथ राम से खास बातचीत
भोजपुरः नेता जी जवाब दीजिए कार्यक्रम में भोजपुर के अगिआंव सुरक्षित सीट से जेडीयू विधायक प्रभुनाथ राम से ईटीवी भारत की टीम ने आम जनता की तरफ से कई सवाल किए. जिसका जवाब देते हुए प्रभुनाथ राम ने कहा कि अगिआंव में लड़ाई शांति और अशांति के बीच की है. यहां एनडीए जीतती है तो शांति का माहौल रहेगा, वहीं अगर महागठबंधन से माले की जीत होती है तो हर तरफ मार-काट और आतंकवाद फैलेगा. जेडीयू विधायक ने अपने विकास कार्यों को गिनवाया और बताया कि जब से वे यहां का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, तब से लगभग सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने पहली प्रथमिकता रही है.