अनोखी मिसालः मोटर साइकिल से भारत भ्रमण पर निकली तब्ब्सुम अली, दे रहीं भाईचारे का संदेश - महिला सशक्तीकरण
जमुई जिले की रहने वाली समाज सेविका तबस्सुम अली थका देने वाली 80 दिन की यात्रा पर मोटरसाइकिल से अकेले ही निकली हैं. 45 हजार किलोमीटर की यात्रा कर पूरे देश में महिला सशक्तीकरण की आवाज बुलंद करेंगी. इसके पहले भी वो साइकिल से भी भारत भ्रमण कर चुकी है. उनके इस साहसिक कदम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं, जगह-जगह पर उनका स्वागत भी किया जा रहा है.