बिहार की ये बेटी दौड़ते-दौड़ते बन गई 'स्कोरिंग मशीन'- आज बच्चे पूछते हैं दीदी रग्बी को क्यों चुना? - खेल में बिहार आगे
बिहार के एक छोटे से कस्बे से रोजाना पटना तक ट्रेन का सफर, रग्बी की ट्रेनिंग, और अब इस खेल में दुनिया का सबसे बड़ा 'इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2019 अवॉर्ड' पाकर आज पूरी भारत का मान बढ़ा रहीं स्वीटी कुमारी. देखें रिपोर्ट: