दुकानदारों का दर्दः कोरोना के डर से लोग नहीं खरीद रहे मिठाई, दुकानों पर छाई है वीरानी
पूरे भारत में कहर बरपा रहे कोरोना ने लोगों की जिंदगी की मिठास ही छीन ली है. हर इंसान परेशान और बेहाल है. कल तो जो लोग अपनी दुकानों के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रहे थे, उनकी जेब पर कोरोना की नजर लग गई. अगर बात करें मिठाई और उससे जुड़े कारोबारियों की तो आज वो भी इस महामारी के दौर में बदहाली की जिंदगी गुजार रहे हैं.