दुकानदारों का दर्दः कोरोना के डर से लोग नहीं खरीद रहे मिठाई, दुकानों पर छाई है वीरानी - gopalganj news
पूरे भारत में कहर बरपा रहे कोरोना ने लोगों की जिंदगी की मिठास ही छीन ली है. हर इंसान परेशान और बेहाल है. कल तो जो लोग अपनी दुकानों के जरिए अच्छी खासी कमाई कर रहे थे, उनकी जेब पर कोरोना की नजर लग गई. अगर बात करें मिठाई और उससे जुड़े कारोबारियों की तो आज वो भी इस महामारी के दौर में बदहाली की जिंदगी गुजार रहे हैं.