बांका: कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन के बाद सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म - कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता
बांका: जिले के अमरपुर नगर पंचायत में दैनिक मजदूरी में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सफाईकर्मी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर थे. वहीं, चौथे दिन कार्यपालक पदाधिकारी नीलम श्वेता के आश्वासन के बाद सफाई कर्मी ने अपनी हड़ताल वापस ले ली. सफाई कर्मी दैनिक मजदूरी को 210 रुपए से बढ़ाकर 288 रुपए करने की मांग कर रहे थे.