अस्पताल पहुंचे तांत्रिक ने तंत्र मंत्र से शुरू किया इलाज, बोला- ठीक कर दूंगा साहब - अंधविश्वास
नालंदा: आज के वैज्ञानिक युग में इंसान चांद और मंगल ग्रह पर पांव रखने की बात करता है. लेकिन ग्रामीण परिवेश में विज्ञान से बढ़कर अंधविश्वास को ज्यादा मान्यता दी जाती है. इसकी बानगी बिहार शरीफ सदर अस्तपाल में देखने को मिली. जहां एक युवक को सांप के काटने के बाद भर्ती करवाया गया . फिर जो कुछ हुआ देख लीजिए...