बौआ देवीः 12 साल में बाल विवाह होने के बावजूद हाथों से गढ़ी अपनी मुकाम - बौआ देवी
बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. कहते हैं कि जिनके अंदर प्रतिभा हो और कुछ कर गुजरने की चाहत हो वह हर मुकाम को हासिल लेता है. बिहार की कई ऐसी महिलाएं हैं, जिन्होंने अपने बलबूते पर अपना, अपने जिले,अपने राज्य और अपने देश का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है. बिहार के मधुबनी जिले की बौआ देवी भी इन्हीं में से एक हैं. बौआ देवी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपने शुरुआती दिनों से पद्मश्री तक के सफर के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत और परिश्रम का नतीजा है कि आज वे इस मुकाम तक पहुंची हैं. साथ ही वे कई महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं.