RRB NTPC RESULT: रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्रों ने आज फिर रोक दी है रेल की रफ्तार, बिहार शरीफ में रेलवे ट्रैक किया जाम - NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन
नालंदा: रेलवे भर्ती बोर्ड के एनटीपीसी रिजल्ट (RRB NTPC Result 2022) को लेकर उम्मीदवारों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आंदोलन (Student Protest In Nalanda) शुरू कर दिया है. आंदोलन का असर मंगलवार को नालंदा में भी देखने को मिला. बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों छात्र पहुंच गए और रेल ट्रैक को जाम कर दिया. जिसके कारण राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का परिचालन बाधित हो गई है. एक घंटे तक बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर भगदड़ जैसा माहौल रहा है. छात्रों ने रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा और हल्की रोड़ेबाजी भी की. रेलवे ट्रैक के जाम किए जाने के बाद अधिकारियों का दल मौके पर पहुंच गया है और आक्रोशित छात्रों को समझाने की कोशिश की जा रही है. अपर अनुमंडल पदाधिकारी मुकुल पंकज मनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद है.