बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

VIDEO: गुरु जी के विदाई में फफक-फफक कर रोईं छात्राएं - teacher retired

By

Published : Mar 3, 2020, 11:12 PM IST

नवादा: आप सोच रहे होंगे ये बच्ची फूट-फूटकर रो क्यों रही है. आखिर ये किस सर की चर्चा करके रो रही है. हम आपको बताते हैं. ये आंसू उस छात्रा के हैं. जो अपने टीचर की विदाई पर बाहर निकले हैं. फूट-फूटकर रो रही इस छात्रा को अपने टीचर के जाने का गम है. दरअसल ओहारी के राजकीय उच्च विद्यालय में यमुना प्रसाद अध्यापक थे. अब ये रिटायर हो चुके हैं. यमुना प्रसाद एक ऐसे शिक्षक थे जिन्होंने अपनी मेहनत से न सिर्फ विद्यालय का विकास कराया, बल्कि बच्चों का भविष्य भी इन्होंने बखूबी संवारा है. तभी तो छात्राओं की आंखें अश्रुधारा को नहीं रोक पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details