चीन में हत्या के 21 दिन बाद गया लाया गया अमन नागसेन का शव, पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार - Aman Nagsen dead body brought from China
गयाः चीन में पढ़ाई करने गए गया के छात्र अमन नागसेन (Aman Nagsen) का पार्थिव शरीर शुक्रवार देर रात पुलिस लाइन स्थित अंबेडकर नगर उनके घर पहुंचा. शनिवार को परैया प्रखंड के पैतृक गांव में अमन नागसेन का अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि अमन नागसेन का पार्थिव शरीर चीन से आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था. जहां से पटना एयरपोर्ट भेजा गया. पटना से शव वाहन के जरिये देर रात गया पहुंचा.