सुपौल: हड़ताली शिक्षकों का धरना प्रदर्शन, कहा- 'सरकार की किसी भी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं हम' - बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ
सुपौल के माध्यमिक शिक्षक 25 फरवरी से समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इसी कड़ी में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले जिला शाखा के कई शिक्षकों ने समाहरणालय मुख्य द्वार के पास धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिक्षकों ने कहा कि सरकार के किसी भी कार्रवाई से वे लोग डरने वाले नहीं है. साथ ही कहा कि सरकार चाहे तो जेल में बंद करवा दें, लेकिन जब तक मांगें पूरी नहीं होती हम हड़ताल पर डटे रहेंगे. वहीं, शिक्षकों के हड़ताल पर जाने से हजारों छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन ठप है.