जमुई: हड़ताली शिक्षकों ने घंटो सड़क जाम कर की नारेबाजी, आमजनों की बढ़ी परेशानी - शिक्षक संघ के अध्यक्ष
जमुई: जिले में नियोजित शिक्षक अपनी मांगो को लेकर पिछले 17 फरवरी से हड़ताल पर हैं. हड़ताली शिक्षकों ने गुरुवार को शहर के कचहरी चौक के पास सड़क जाम कर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. जाम की वजह से सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद कौशल ने बताया कि यदि इस जन आक्रोश रैली के बाद भी बिहार सरकार नहीं जागी तो आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा उग्र आंदोलन किया जाएगा.