जमुई: हड़ताली शिक्षकों का नारा- कोरोना से डरो'ना' - striking teachers launched mass awareness campaign in jamui
जमुई: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर हड़ताली शिक्षकों ने गांव में जन जागृति अभियान चलाया. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर हड़ताली शिक्षकों ने इसके तहत विठलपूर गांव के डिमका मुशहरी में ग्रामीणों के बीच साबुन, मास्क और सफाई के सामान निःशुल्क बांटे. वहीं, इस दौरान हड़ताली शिक्षकों ने 'कोरोना से डरोना' के नारे भी लगाये.