जमुई: होलिका दहन के अवसर पर हड़ताली शिक्षकों ने CM नीतीश का फूंका पुतला - समान कार्य के लिए समान वेतनमान
जमुई: जिले में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने होलिका दहन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस अवसर पर शिक्षकों ने बताया कि सीएम दुराचारी हो चुके हैं. उन्हें शिक्षकों और राज्य की शिक्षा व्यवस्था से कोई लेना-देना नहीं है. हड़ताली शिक्षकों ने कहा कि जब तक समान कार्य के लिए समान वेतनमान जारी नहीं किया जाएगा, शिक्षकों का आंदोलन जारी रहेगा.