भोजपुर: हड़ताली शिक्षकों ने CM नीतीश और शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला, की नारेबाजी - Striking teachers burn effigy of CM Nitish
भोजपुर: जिला मुख्यालय आरा में हड़ताली शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षामंत्री कृष्णनंदन वर्मा का पुतला दहन किया. मौके पर विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, नियमित शिक्षकों की भांति सेवाशर्त और पुरानी पेंशन योजना लागू करें. मांगे पूरी नहीं होने पर आगे उग्र विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें कि बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर नियोजित शिक्षक पिछले 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.