मतदान के लिए दिखे कड़े इतंजाम, जगह-जगह पुलिस बल तैनात - mission 2019
ईटीवी भारत के संवाददाता मुंगेर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोकामा के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. यहां उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. खास एसटीएफ जवानों को लगाया गया है. वोटरों की सुरक्षा का खास ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही असामाजिक तत्वों पर भी तत्काल कार्रवाई की जा रही है.