सिवान: राजेंद्र बाबू की जन्मभूमि का कौन होगा विनर, यहां बाहुबलियों की है टक्कर - phase six
सिवान में बाहुबलियों की पत्नियों के बीच चुनावी मैदान में सीधी टक्कर है. यहां महागठबंधन ने पूर्व सांसद सजायाफ्ता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को तीसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है. तो वहीं, एनडीए ने अजय सिंह की पत्नी कविता सिंह को टिकट दी है.