क्यों फल्गु की बालू से पिंड बना किया जाता है पिंडदान, सीताकुंड का है खास महत्व - गया में पिंडदान
गया: मोक्ष की नगरी गया में सीताकुंड वेदी पर पिंडदान करने का महत्व वर्णित हैं. ऐसी मान्यता है कि यहां फल्गु नदी की बालू से बने पिंड को अर्पित करने मात्र से पूर्वजों को मोक्ष मिलता है. हर वेदी की तरह सीताकुंड वेदी की भी अपनी पौराणिक कथा है. पितृपक्ष मेले के दौरान तीर्थयात्री शहर की कई पिंड वेदियों पर अपने पितरों की मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान कर रहे हैं. इस पींडदान के लिए लाखों की संख्या में लोग गयाजी पहुंच रहे हैं.
Last Updated : Sep 18, 2019, 1:53 AM IST