कठिनाइयों से लड़कर घर का सहारा बना दिव्यांग मैकेनिक पप्पू - बांका का दिव्यांग मैकेनिक
बांका जिले के बौंसी प्रखंड स्थित छोटी सी जगह श्याम बाजार निवासी दिव्यांग मैकेनिक वीरेंद्र यादव उर्फ पप्पू ने पोलियो की वजह से बचपन में ही अपने दोनों पैर खो दिए थे. लेकिन उन्होंने अपनी दिव्यांगता को कभी हावी नहीं होने दिया. कुछ कर गुजरने की ललक ने पप्पू ने बांका के साथ-साथ झारखंड के किसानों के बीच भी अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाबी पाई है.