'पर्यावरण के गांधी' के नाम से जाने जाते हैं मुंगेर के अनिल राम, पौधों को मानते हैं अपनी संतान - अनिल राम को कहा जाता है पर्यावरण का गांधी
मुंगेर के कमिश्नरी ऑफिस में कार्यरत्त चतुर्थवर्गीय कर्मचारी अनिल राम को पूरा मुंगेर 'पर्यावरण मित्र' या 'पर्यावरण का गांधी' के नाम से जानता है. सालों पहले घटित हुई एक घटना के बाद से अनिल ने अब तक हजारों पौधे लगा दिए हैं. नतीजतन, मुंगेर कमिश्नरी क्षेत्र में इनकी एक अलग और अनोखी पहचान है. देखें खास रिपोर्ट: