पक्षी प्रेम हो तो ऐसा: एक घटना से प्रेरित होकर मकान को बना दिया 'गौरैया घर' - sparrow lover
घर आंगन में चहकने, फुदकने वाली गौरैया आज लुप्त होती जा रही है. ऐसे में विलुप्त हो रही गौरैया के संरक्षण के लिए रोहतास जिले का एक पक्षी प्रेमी जी तोड़ कोशिश कर रहा है. अर्जुन सिंह जिले के करगहर प्रखंड स्थित मेरड़ी गांव के निवासी हैं. अर्जुन गौरैया पक्षियों के लिए भगवान बनकर आए हैं. बीते 18 सालों से वह गौरैया को बचाने की मुहिम में जुटे हैं. पेश है रिपोर्ट: