लॉकडाउन: नहीं मिल रहे ग्राहकों से फीका पड़ा फलों का स्वाद, दुकानदार परेशान - fruit business
पटना: लॉकडाउन के दौरान केंद्र की जारी गाइडलाइन में सब्जी विक्रेताओं के साथ-साथ फल विक्रेताओं को भी छूट दी गई. इसके बाद फल विक्रेताओं की दुकानें सज गई हैं. लेकिन लोग घरों में कैद हैं, ऐसे में जब कोई घर से निकलेगा नहीं तो फल बिकेगा कैसे. लिहाजा, फल विक्रेताओं को खाने के लाले पड़ गए हैं.