संजय पासवान के बयान पर तेजस्वी का तंज, बोले- भाजपाईयों की बात का खंडन करें CM - remark of tejashwi yadav
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पूछा, 'क्या CM भाजपाईयों की बात का खंडन करने का माद्दा रखते है? क्या यह सच नहीं है कि आदरणीय नीतीश जी ने मोदी जी के नाम पर वोट मांगकर अपना घोषणा पत्र जारी किए बिना ही BJP के घोषणा पत्र पर 16 MP बना लिए?