'महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस सुशांत केस को उलझा रही थी, अब मिलेगा न्याय' - सुशांत केस
पटना/महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस में आज अपना फैसला सुना दिया है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत फैसले पर सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का बीजेपी के नेता शाहनवाज हुसैन ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा, 'सत्यमेव जयते पूरा देश कह रहा है. क्या छुपा रही थी मुंबई पुलिस. क्या जरूरत थी हमें सुप्रीम कोर्ट जाने की. जो लोग भी सुशांत को प्यार करते हैं इस केस को लेकर उनकी अपनी मंशा है. मैं यह मानता हूं कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस इस केस को उलझा रही थी.'