सुशांत केस के लिए CBI जांच का 'सुप्रीम' फैसला, बोले संजय राउत- इस्तीफे की बात पर दिल्ली तक जाएंगे - ताजा खबर
पटना/महाराष्ट्र: सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत केस में आज अपना फैसला सुना दिया है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार था. सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुशांत सिंह राजपूत के चाहनेवालों के पक्ष में दिया है और सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. इस मामले पर शिवसेना की ओर से प्रतिक्रिया आई है. शिवसेना नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि अभी तक जो मुझे जानकारी मिली है, उसके मुताबिक मुंबई पुलिस ने जांच को सही से किया है और मुंबई पुलिस को उनके ही राज्य के नेता (बीजेपी नेता) बदनाम कर रहे हैं तो यह सही नहीं है.
Last Updated : Aug 19, 2020, 3:11 PM IST