जिला प्रशासन से नहीं मिली पर्याप्त मदद, देश-विदेश से लोगों ने बढ़ाया हाथ : रितु जायसवाल - बाढ़ राहत
सीतामढ़ी: जिले में इस साल आई भीषण बाढ़ ने सोनबरसा प्रखंड के सिंहवाहिनी पंचायत को बुरी तरह प्रभावित किया. लोगों के कच्चे मकान ध्वस्त हो गए, जानमाल की क्षति हुई, सैकड़ों हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई. आरोप है कि जिला प्रशासन और सरकार की ओर से सिंहवाहिनी पंचायत की जनता को पर्याप्त मदद नहीं मिली. इसके बाद देश के विभिन्न हिस्सों सहित कतर और दुबई तक से लोगों ने आर्थिक मदद पहुंचाई.