छलका शहीद रमेश रंजन के पिता का दर्द, कहा- कम से कम एक फोन ही कर लेते नीतीश जी - crpf jawan ramesh ranjan
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान शहीद के पिता राधामोहन सिंह ने कहा कि मेरे बेटे को शहीद हुए 5 दिन बीत गए हैं. लेकिन बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने हमारी सुध तक नहीं ली. ये बहुत अफसोस की बात है कि हमारा लड़का आज देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ और हमारे प्रदेश के मुखिया ने एक फोन तक नहीं किया.