अगवा लड़की का वीडियो जारी होने के बाद बोले SSP- तलाश है जारी - फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र
पटना के फुलवारी इलाके से हथियार के बल पर युवती को अगवा करने का मामला सामने आया था. हालांकि इस मामले ने अब दूसरा रूप ले लिया है. दरअसल जिस युवती के अपहरण की बात हो रही थी उसने वीडियो जारी करते हुए इसका खंडन किया है. मामले पर एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि फिलहाल पुलिस युवती की तलाश कर रही है. आरोप लगाया गया था कि 23 दिसंबर को फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नोहसा में दर्जनभर से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने 22 साल की युवती का अपहरण कर लिया.घटना के बाद युवती के घर लोगों की भारी भीड़ जमा होकर हंगामा करने लगी. परिजनों की ओर से अपहरण का आरोप लड़की के पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद फिरोज उर्फ अफरोज के ऊपर लगाया गया था.