मधुबनी: होली पर्व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर SSB के जवानों ने किला फ्लैग मार्च - एसएसबी के जवान
होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि हर हाल में होली को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है. होली पर्व को देखते हुए एसएसबी की एक कंपनी मिली हुई है, जिनसे सहयोग लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि होली में हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. कोई भी हुड़दंग करते पकड़ा जाएगा तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.