शादी समारोह में कोरोना ने फिर डाला खलल, लोगों को सता रहा लॉकडाउन का डर - कोरोना काल में शादियां
बिहार में 15 अप्रैल से शादी ब्याह का शुभ लग्न के मुहूर्त की शुरुआत हो रही है. लेकिन वर्तमान परिस्थिति और संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिन घरों में शादियां हैं, उन घरों के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं. कई घरों में हजारों निमंत्रण कार्ड मेहमानों के घर भेजे जाने के बाद वर-वधू पक्ष के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. साथ ही कोरोना इस साल भी शादी से जुड़े व्यवसायियों के पेट पर लात मार रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.