'मशरूम लेडी' बीना देवी: पलंग के नीचे मशरूम उगा राष्ट्रीय फलक पर हुई स्थापित - International Women
कृषि क्षेत्र में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाली मुंगेर की बीना देवी हैं. जिन्होंने अपने पलंग के नीचे ही मशरूम की खेती कर डाली और आज पूरे देश में प्रसिद्ध हो चुकी हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए गांव-गांव, शहर-शहर, जिला-जिला घूमकर मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षित कर रही हैं. अब तक उन्होंने 25,000 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षण दिया है. उन्हें अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस यानी 08 मार्च 2020 को देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया. साथ ही अन्य पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है. देखें पूरी रिपोर्ट...